जमुई:सरौन चकाई प्रखंड अंतर्गत कठवारा गांव में मारपीटऔर छिनतई मामले में चकाई थाना में 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. चकाई प्रखंड अंतर्गत कठवारा गांव निवासी भोली खान और उनके परिजनों के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट कर छिनतई की थी. जिसके बाद पीड़ित ने चकाई थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है.
ये भी पढ़ें-पटनासिटी में साइबर अपराधियों का जाल, महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख से ज्यादा की रकम
थाना में दिया आवेदन
पीड़ित ने आवेदन में बताया गया है कि हम लोग कटहल के पेड़ के पास बैठे हुए थे. तभी अचानक गांव के ही रहीस खान, मुकाबिर खान, मुकीम खान, आमिर खान, मोसिम खान, इरशाद खान, जरीना खातून सेवुन खातून, हाजरा खातून, नासिर मियां, आवेश मियां, राजा मियां एवं संजीता खातून आकर अचानक मारपीट करने लगे. इस दौरान महिला का चेन छीन लिया. मारपीट के दौरान एक मवेशी को भी मार दिया.
जांच में जुटी पुलिस
भोली खान ने बताया कि इस मारपीट में मैं, पत्नी और मेरे बच्चे घायल हो गए थे. चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.