बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट मामले में BDO और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - कोविड-19

एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मजिस्ट्रेट
मजिस्ट्रेट

By

Published : May 6, 2020, 10:35 AM IST

जमुई :जिले केचकाई प्रखंड के बीडीओ सुनील कुमार चांद कोविड-19 जैसे महामारी में भी लगातार विवादों में घिरे रहे हैं. लगातार उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. उनके इस रवैये से कोविड-19 को लेकर सुरक्षा में लगे पुलिस जवान को लेकर मजिस्ट्रेट तक का मनोबल नीचे होते जा रहा है.

पिछले दिनों बिहार-झारखंड की सीमा पर मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्त चकाई प्रखंड कार्यालय के तकनीकी सहायक सुनील कुमार के साथ बीडीयो के निजी वाहन चालक गिरधारी यादव के द्वारा सुनील कुमार चांद की मौजूदगी में मारपीट की गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देते हुए गिरधारी यादव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जैसे ही इस बात की शिकायत झाझा एसडीपी भास्कर रंजन को मिली. वह चकाई प्रखंड कार्यालय पहुंचकर काफी देर तक बीडीओ सुनील कुमार चांद से घटना के बारे में पूछताछ की. वहीं, इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details