बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस पर हमला मामले में सदर थाने में 200 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज - जमुई पुलिस पर हमला मामला

गुरुवार को सदर थाना इलाके मेंं पुलिस टीम पर बालू तस्करों द्वारा हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बालू तस्करों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.

जमुई पुलिस पर हमला मामला
जमुई पुलिस पर हमला मामला

By

Published : May 14, 2021, 10:20 PM IST

जमुई: गुरुवार की देर रात अवैध बालू लदे दो ट्रकों का पीछा करने पर बालू तस्करोंद्वारा पुलिस टीम पर हमलामामले में केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर बालू हमला किया गया था. शुक्रवार को सदर थाने में 13 लोगों को नामजद तथा 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें : जमुईः 3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बाल- बाल बचे थे थानाध्यक्ष
दरअसल, गुरुवार की देर शाम एसडीओ प्रतिभा रानी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च कराया जा रहा था. इसी दौरान शिवसोना मोड़ के सामने से अवैध बालू लदे दो टैक्टर आते सदर पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो वाहन पुलिस पर जबरन ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. थानाध्यक्ष सड़क किनारे कूद कर अपनी जान बचाई

इसे भी पढ़ें : जमुईः फ्लैग मार्च के दौरान बालू माफिया ने किया प्रशासन पर हमला, दो अधिकारी सहित 3 घायल

पुलिस कर रही छापेमारी
सुरक्षा बलों ने ट्रैक्टर को पकड़ना चाहा तो बाली माफियाओं ने पीछे से रोड़ोबाजी शुरू कर दी. जिसमें सदर एसडीओ प्रतिभा रानी, एसपी अभियान सुधांशु कुमार एवं सदर थाने में कार्यरत बीएमपी जवान के सिर में चोट लग गई. माफिया ट्रैकटर लेकर लखीसराय जिले के महिसोना गांव की ओर फरार हो गए. घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष के फर्द बयान के आधार पर 13 नामजद तथा 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details