बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में 32 बाइक चालकों से वसूला गया जुर्माना, मिठाई दुकानदार को लगाई गई फटकार - मिठाई दुकानदार को लगाई गई फटकार

जमुई जिले के चकाई बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान बीडीओ और थानाध्यक्ष ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों से 50-50 रुपये का जुर्माना वसूला और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी.

ो
लॉकडाउन को लेकर सख्त है प्रशासन.

By

Published : Jul 20, 2020, 6:45 PM IST

जमुई:जिले के चकाई पुलिस प्रशासन ने सोमवार को चकाई बाजार में लॉकडाउन के तहत चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद, थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने करीब 1 घंटे तक चकाई मोड़ पर वाहनों की सघन तलाशी ली. बिना मास्क के बाइक चला रहे लगभग 32 बाइक चालकों से 50 -50 रुपये जुर्माना वसूला गया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
चकाई सरकारी बस स्टैंड के समीप दो मिठाई की दुकान खुली रहने पर मिठाई दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई गई और कुछ देर के लिए दुकान में ताला भी लगा दिया गया. वहीं दुकानदार को अंतिम चेतावनी देते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही गई.

50 रुपया जुर्माना वसूला गया

बाजार में बिना मास्क के खाद बेच रहे एक दुकानदार से भी 50 रुपया जुर्माना वसूला गया. बीडीओ ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details