जमुईः बिहार में जमुई (Jamui) के अलीगंज प्रखंड के कोलहाना पंचायत में झड़प हो गया. झड़प मारपीट में तब्दील हो गई. जिससे एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. मामला बूथ नंबर 28 वार्ड नंबर 02 का है. लोगों ने बताया कि एक प्रत्याशी अपने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ पहुंचे और जबरदस्ती मतदान करने की कोशिश करने लगे. रोकने पर लोगों के साथ मारपीट की गई. इस दौरान पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए हो रहा मतदान काफी देर तक बाधित रहा.
ये भी पढ़ेंःमुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया
'मतदान के दौरान वार्ड सदस्य राजीव कुमार उर्फ मुल्की सिंह (पिता स्व. वीरेंद्र सिंह), सरपंच रंजन कुमार लगभग एक दर्जन से अधिक अपने लोगों के साथ बूथ पर पहुंचे. जबरदस्ती मतदान की कोशिश करने लगे. तभी मेरा बेटा टुनटुन सिंह और भतीजा टुटु सहित अन्य लोग मतदान के लिए लाइन में खड़े थे. ऐसा करने से लोगों ने रोका. मना किया तो वे लोग मारपीट करने लगे. लाठी-डंडे से मारपीट की गई. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.'-रंजन कुमार सिंह, प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण
रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद भी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा. घटना के समय मतदान केंद्र पर तीन महिला और चार पुलिसकर्मी मौजूद थे. लेकिन ये लोग मूकदर्शक बने रहे. घंटों बाद बाहर से पुलिस पहुंची. तबतक मारपीट करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए. इस मारपीट की घटना में एक ही परिवार के टुटु कुमार, टुनटुन कुमार, शिक्षिका सिंधु कुमारी घायल हो गए. इनके अलावा भी कुछ लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःVoting Percent @ 5 PM: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 60% मतदान