जमुईः बिहार के जमुई में जमीनी विवाद (Fight In Jamui) को लेकर लगी पंचायत में ही बदमाशों ने लाठी, रड और पत्थर से हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया. मामला जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटोना गावं का है. जहां जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने पिता पुत्र को लाठी रड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती करया गया है.
यह भी पढ़ेंःशराब के नशे में भैंसुर ने भावज को पीटा, लोहे की रॉड से की पिटाई
विवाद को लेकर लगी थी पंचायतःघायल की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के कटोना गांव निवासी दीपनारयण शर्मा और पुत्र छोटे लाल शर्मा 25 वर्ष के रूप मे हुई. बताया की रविवार को जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर सोमवार की सुबह हम गांव में मुखिया और सरपंच को बुलाकर जमीन विवाद की जानकारी दी थी. मुखिया और सरपंच की ओर से दोनों पक्षो को बुलाकर पंचयात की गई. जिसमें अरोपी की ओर से मारपीट की.
कार्रवाई की मांगःघायल युवक ने रामचन्दर शर्मा, श्रवण शर्मा और सूर्यभान उर्फ़ पल्टन शर्मा के द्वारा रड, लाठी और पत्थर से हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया कि मामले में मैं और मेरे पिता बुरी तरह से घायल हो गए. पंचायत में मौजूद लोगों ने सदर अस्पताल मे भर्ती करया. जहां इलाज किया जा रहा है. मामले में घायल ने उक्त आरोपी पर मामला दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है.