बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जमीन विवाद में दो पक्षों के मारपीट, तीन जख्मी - जमीन विवाद

जमुई में जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोट आई है.

जमुई
जमुई

By

Published : Nov 16, 2020, 10:20 PM IST

जमुई:जिले में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत के हथियावर तलझारी गांव की है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना मे दोनों पक्ष से तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

जानकारी के मुताबिक, जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में जारी है. घटना को लेकर एक पक्ष के हथियावर तलझारी निवासी लालो यादव के पुत्र गौतम कुमार ने लक्ष्मीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दूसरे पक्ष के विजय यादव, पत्नी सुगनी देवी और पुत्र बिट्टू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है.

थाने में की गई शिकायत
पुलिस को दिए लिखित आवेदन मे पीड़ित पक्ष गौतम कुमार ने बताया कि वह अपने खेत में पटवन का काम कर रहा था. इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने अपने हाथों में लाठी डंडा व अवैध हथियार लेकर आया और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. घटना मे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालांकि ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details