बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land Dispute in Jamui: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट का Video Viral - जमुई न्यूज

जमुई में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. पुलिस के सामने हा लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर बरसाते नजर आए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में जमीन विवाद
जमुई में जमीन विवाद

By

Published : Jul 19, 2023, 2:20 PM IST

जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद में जमकर मारपीट देखने को मिली है. मामला जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत तारडीह गांव का है. जहां पूर्व से चलें आ रहे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद गहरा गया और ये देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. जमीन विवाद को लेकर हुए इस मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से कुल पांच से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का स्थानीय पुलिस की देखरेख में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है.

पढ़ें-जमुई में जमीन विवाद में खूनी झड़प, तलवार से तीन लोगों को काटा, देखें लाइव वीडियो...

कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल: मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के प्रवीण कुमार, पिंटु कुमार, पूरण यादव, सत्यनारायण यादव और दूसरे पक्ष के घुटो यादव से पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है. जो देखते ही देखते भयंकर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में पहले पक्ष के प्रवीण कुमार, पिंटु कुमार, पूरण यादव, सत्यनारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना में दूसरे पक्ष से घुटो यादव भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

दोनों पक्षों ने दिया लिखित आवेदन: जमीन विवाद में हुए इस मारपीट की घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गिद्धौर पुलिस के अवर निरिक्षक नीरज कुमार के देख रेख में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का इलाज कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद आयुष चिकित्सक बिपुल कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है. इधर मारपीट की इस घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही. वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details