बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime News: कोचिंग सेंटर संचालक समेत तीन लोगों पर तलवार से हमला - coaching center operator attacked with sword

जमुई में दो पक्षों के बीच विवाद में हिंसक झड़प हुई है. इस मामले में एक पक्ष की ओर से करीब पांच सात लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को बुधवार की रात में पिटाई कर दी है. इस हमले में एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इस हमले में तलवारबाजी और गोलीबारी भी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में तलवारबाजी
जमुई में तलवारबाजी

By

Published : Feb 2, 2023, 11:55 AM IST

दो पक्षों के बीच विवाद में मारपीट

जमुई:बिहार के जमुई में कोचिंग खोलने को लेकर मारपीट हुई है. चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव में आपसी रंजिश को लेकर कोचिंग सेंटर के संचालक और उसके दो भाईयों को तलवार से मारकर घायल कर दिया है. स्थानीय मौजूद लोगों ने इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है. घायल की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव निवासी गौरव सिंह, उसके भाई शैलेंद्र कुमार और सौरव कुमार सिंह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः नशे में छोटे भाई की पत्नी के साथ किया अभद्र व्यवहार, मारपीट में 7 हुए जख्मी


कोचिंग के कारण मारपीट:थाना क्षेत्र के बटपार गांव निवासी युवकसौरभ एक निजी कोचिंग सेंटर चलाता है. कुछ दिनों के बाद उसके नजदीक ही एक और कोचिंग की शुरुआत कर दी गई. इसी कारण दोनों कोचिंग संचालकों के बीच बहसबाजी शुरू होकर मारपीट में तब्दील हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद संचालक सौरभ का भाई गौरव और शैलेंद्र यहां पहुंचे और बीच बचाव करने की कोशिश की. इसके बावजूद दूसरे पक्ष वाले नहीं माने और इन दोनों को भी बुरी तरह घायल कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने तीनों भाईयों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन लोगों का इलाज हुआ है.

रात आठ बजे की मारपीट: पीड़ित सौरभ और उसके भाईयों के अनुसार बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही हमारे बगल में एक कोचिंग खोली गई. जिसका संचालन मनोज वर्णवाल, विकास वर्णवाल के द्वारा किया जाता था. इसी लिए दोनों में इसके पहले भी बहसबाजी और मारपीट पहले भी हुई थी. उसके बाद कल बुधवार की रात करीब 8:30 बजे के करीब कोचिंग संचालक गौरव अपने कोचिंग सेंटर को बंद करने के बाद वापस घर लौट रहा था.

तलवारबाजी और गोलीबारी:उसी समय मनोज वर्णवाल, विकास वर्णवाल, विक्की वर्णवाल सहित कई लोगों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया. जिस हमले में हमलोगों ने अपनी जान बचाई और वहां से निकले हैं. घायल गौरव सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की. हालांकि पुलिस ने घटना के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

'बुधवार की रात करीब 8:30 बजे के करीब कोचिंग संचालक गौरव अपने कोचिंग सेंटर को बंद करने के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी समय मनोज वर्णवाल, विकास वर्णवाल, विक्की वर्णवाल सहित कई लोगों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया. जिस हमले में हमलोगों ने अपनी जान बचाई और वहां से निकले हैं'- सौरभ कुमार सिंह, कोचिंग संचालक

यह भी पढ़ें-नवादा में युवक को लूट के बाद किया अधमरा, पटना में इलाज के दौरान मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details