जमुईः जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां मारपीट में 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमुईः जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 11 घायल - सालों से चला आ रहा था विवाद
शाहपुर गांव निवासी महेंद्र साह और नागेश्वर साह के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. जिसको लेकर मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई.
सालों से चला आ रहा था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी महेंद्र साह और नागेश्वर साह के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. जिसको लेकर मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष से विनोद साह, तारों देवी, सौरभ कुमार, रणधीर कुमार मनीष कुमार, नीतीश कुमार, प्रीति कुमारी सहित सात लोग घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से सीटू कुमार, नागेश्वर साह, समरी देवी और सुनील कुमार घायल हो गए.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों के घायलों के बयान दर्ज किए. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.