बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 11 घायल - सालों से चला आ रहा था विवाद

शाहपुर गांव निवासी महेंद्र साह और नागेश्वर साह के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. जिसको लेकर मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई.

jamui
jamui

By

Published : Mar 11, 2020, 10:10 AM IST

जमुईः जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां मारपीट में 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सालों से चला आ रहा था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी महेंद्र साह और नागेश्वर साह के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. जिसको लेकर मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष से विनोद साह, तारों देवी, सौरभ कुमार, रणधीर कुमार मनीष कुमार, नीतीश कुमार, प्रीति कुमारी सहित सात लोग घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से सीटू कुमार, नागेश्वर साह, समरी देवी और सुनील कुमार घायल हो गए.

पेश है रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों के घायलों के बयान दर्ज किए. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details