बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में महिला ठग गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की ठगी कर हो गयीं रफूचक्कर - etv bharat news

जमुई में महिला ठग गिरोह (female Thug Gang jamui) का भंडाफोड़ हुआ है. अब तक लाखों की चूना लगा चुकी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में महिला ठग गिरोह का पर्दाफाश
जमुई में महिला ठग गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Nov 20, 2022, 9:07 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में एक नये ठग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ (New Thug Gang Busted In jamui) है. आय दिन अपराध के नए नए तरीके आजमाए जा रहे हैं जिसमें अब महिलाएं भी सक्रिय हैं. इसी सिलसिले में ग्रामीण महिलाओं को पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन लेने का लालच सिकंदरा के दर्जनों महिलाओं को भारी पड़ गया. दरअसल सिकंदरा थाना क्षेत्र में महिलाओं का एक ठग गिरोह सक्रिय हो गया है. जो बर्तने बदलने के बहाने लोगों का पल भर में सोने और चांदी समेत पूरा घर साफ कर दे रहा है. अबतक इस गिरोह ने दो दर्जन से अधिक महिलाओं को शिकार बना चुका है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में शातिर महिला गिरोह का भंडाफोड़, नकली सोने को असली बताकर रखती थी बंधक

मामलें की जांच में जुटी पुलिस:मिली जानकारी के अनुसार ठग गिरोह पहले बर्तन बदलने का झांसा देता है और फिर एक बार नए बर्तन देकर विश्वास के घेरे में लेकर महिलाओं को फंसा लेता है. पुराने सोने,चांदी के गहने बदलने की बात कहकर सिकंदरा के पुरानी चौक बिजली ऑफिस की ओर बसे बस्ती के अलावा रविदास टोले में दर्जनों महिलाओं से लाखों के जेवरात,कीमती बर्तनों को ले महिलाओं का ठग गिरोह रफ्फूचक्कर हो गया है. इस घटना को लेकर इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के पास भी इस घटना की जानकारी पहुंची है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पिछले दस दिनों में दर्जनों महिलाओं को बनाया अपना शिकार:ग्रामीणों की माने तो सिकंदरा में पिछले करीब 10 दिनों से ठग महिलाओं का एक गिरोह गांव में घूमकर पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन दे रहा था. ठगों ने महिलाओं पर विश्वास जमाकर उनके साथ इतनी बड़ी ठगी और लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ठग की शिकार हुई शांति देवी, रूबी देवी चमेली देवी ने बताया कि तीन दिन पहले दो की संख्या में महिला उसके घर में आई और पुराने बर्तन लेने के बहाने उसे नए बर्तन देने की बात कही. जिसके बाद वह दूसरे दिन नए बर्तन लाकर दे दिया. फिर वह पुराने सोने, चांदी के जेवरात और कीमती बर्तन देने की बात कह डाली. उसके विश्वास में आकर कानों की बाली, झुमके, पायल, चेन दे दिया. दो दिन बीत जाने के बाद जब वह नहीं आयी तो आशंका होने लगी कि हमलोगों को मूर्ख बनाकर लूट ले गई. काफी खोजबीन करने पर भी कहीं उसका कोई जानकारी नहीं मिल पाया.

"जमुई जिले में घूम रहा गिरोह एक दर्जन भोली -भाली घरेलू महिलाओं को ठगी का शिकार बना चुका है":- उर्मिला देवी, ठगी का शिकार हुई महिला

डर के मारे अपने पति से भी छुपाई घटना:सिकंदरा में ठग गिरोह की महिलाओं ने जब इन महिलाओं को अपना शिकार बना लिया तो पीड़ित महिलाओं की समझ में कुछ नहीं आया. जब शाम को उनके पति घर पर लौटे तो तब उनसे भी लूट और ठगी की घटना को छिपाए रखी. महिलाओं को गुमशुम देखकर पुरूष कुछ समझ नहीं पा रहे थे. जोर देने पर महिलाओं से ऐसी घटना को सुनकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद एकाएक गांव में जिक्र शुरू हुआ तो इस ठगी और लूट की पीड़ित महिलाओं की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद सिकंदरा के कई मोहल्ले से इस तरह की घटना होने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details