जमुईःजिले में सोमवार को खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह चौक स्थित लाइफ केयर नर्सिंग होम में इजाल के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से नाराज परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में घुसकर तोड़फोड़ कर क्लीनिक को आग के हवाले कर दिया. वहीं, शव को हरदीमोह मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
पथरी का ऑपरेशन कराने आई थी महिला
मृतक रेखा देवी बेला गांव की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात उसे पथरी के ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. यहां ऑपरेशन से पहले 50 हजार रुपये जमा करा लिया गया. इसके बाद डॉक्टर अजय ने महिला का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद सभी लोग अपने रूम में सोने चले गए. सोमवार की सुबह डॉक्टर ने महिला की जांच करने ऑपरेशन कक्ष में पहुंचे तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद डॉक्टर और कंपाउडर फरार हो गए हैं.