जमुई : जमुई पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद क्षेत्र से हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली की गिरफ्तारी को जमुई पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. हार्डकोर नक्सली का नाम शोभा उर्फ रोजीना खातून बताया जा रहा है.
जमुई में हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज! - jamui police at work
जमुई से हार्डकोर नक्सली शोभा उर्फ रोजीना खातून की गिरफ्तारी की गई है. इस गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. शोभा से लगातार पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने शोभा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एसपी सेल, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल और चरकापत्थर पुलिस ने संयुक्त रूप से बेंगाबाद की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया. उन्होंने आगे कहा कि सख्ती से तलाशी किये जाने के क्रम में हार्डकोर नक्सली शोभा को गिरफ्तार किया गया.
2016 में हुई थी शोभा को जेल
एसपी ने बताया कि शोभा दो मामलों के साथ एक प्रताड़ना के केस में वांछित थी. उन्होंने आगे कहा कि शोभा को महज 12 वर्ष की उम्र में पार्टी में शामिल किया गया था. वह छत्तीसगढ़ में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहने के बाद हाल के दिनों में रमेश हेंब्रम के संपर्क में थी. शोभा 2016 में नक्सली एक्टिविटी के चलते जेल भी जा चुकी है. उन्होंने पुलिस टीम को बधाई दी है.