बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Love Story: गांव वालों ने 3 बच्चों के पिता की प्रेमिका से करा दी शादी, पहली पत्नी पीट रही माथा - Married lover second marriage in jamui

जमुई से एक अजीबगरीब लव स्टोरी सामने आई है. तीन बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. गांववालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और शादी करा दी लेकिन प्रेमी की पहली पत्नी भी है. इस खबर के सामने आने के बाद पहली पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. जानें पूरा मामला..

Jamui Love Story
Jamui Love Story

By

Published : Mar 11, 2023, 1:52 PM IST

तीन बच्चों के पिता ने की शादी

जमुई:प्यार में पागल प्रेमी किसी भी बंदिश को नहीं मानता है. दुनिया से छुपते छुपाते मिलने का रास्ता ढूंढ ही लेता है. मामला जमुई के दिग्गी पंचायत के बेलाताड़ गांव का है. तीन बच्चों का पिता अपनेप्रेमिका से मिलने के लिए चोरी छुपे पहुंचा था लेकिन लोगों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर शादी करा दी. जब पहली पत्नी को पता चला कि उसके पति ने किसी और से दूसरी शादी कर ली है तो उसे अपने तीन छोटे बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है.

पढ़ें-किसी फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी.. दुल्हनियां लेकर बाइक से पहुंचा घर.. परिवार ने किया Welcome

तीन बच्चों के पिता ने की प्रेमिका से शादी:जमुई की इस लव स्टोरी की खासियत ये है कि जब प्रेमी को लोगों ने पकड़ा तो उसने डंके की चोट पर अपने प्यार का इजहार किया और कैमरे के सामने शादी करने को लेकर अपनी रजामंदी भी दी. दरअसल एक शादीशुदा व्यक्ति जो तीन बच्चों का पिता है, होली के मौके पर बुधवार को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव दिग्गी पंचायत के बेलाताड़ पहुंचा था.

कई महीनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग: प्रेमी अजय यादव 30 वर्ष पिता नंदू यादव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव का बताया जाता है. वह लंबे समय से अपनी प्रेमिका सावित्री कुमारी से मिलने के लिए बेलाटांड गांव जाया करता था. सावित्री की भी शादी 2 साल पहले हुई थी लेकिन उसके पति ने किसी कारण से उसे छोड़ दिया था. पति से अलग होने के बाद सावित्री अपने माता पिता के साथ रह रही है.

होली में गया था प्रेमिका से मिलने: जानकारी के अनुसार प्रेमी अजय यादव बुधवार दोपहर होली के अवसर पर अपनी प्रेमिका सावित्री कुमारी 24 वर्ष से मिलने के लिए गया हुआ था. ग्रामीणों ने उसे सावित्री से मिलते रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों की शादी करवा दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अजय यादव और सावित्री के बीच कई महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

शादी का वीडियो वायरल: दोनों की शादी का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करने की बात को स्वीकार रहे हैं. प्रेमी अजय अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रहा है. वहीं शादी के बाद से प्रेमी और प्रेमिका की कोई जानकारी नहीं है.

"सावित्री से मैंने एक साल पहले ही शादी कर ली है. फिर से कर लेंगे. हम इससे प्यार करते हैं. मिलने आए थे."-अजय यादव, प्रेमी


सदमे में पहली पत्नी: वहीं अजय की शादी की जानकारी उसकी पहली पत्नी को मिली. पत्नी इस खबर से सदमें है. अजय की पहली पत्नी बबिता ने फोन पर बताया कि "मेरी शादी 10 वर्ष पहले हुई है. मुझे मामले की जानकारी पहले नहीं थी. बुधवार को बताया गया कि अजय ने शादी कर ली. तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब हम कहां जाएंगे जो घरवाले कहेंगे वही करेंगे. मुझे अपने पति का इंतजार है."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details