जमुई(झाझा): शराबी पिता ने छोटी सी शिकायत सुनने के बाद शराब के नशे मे धुत अपने 10 वर्षीय बेटे को बुरी तरह पिटाई की और जब वह मर गया तो उसके शव को कटहरा नदी में जाकर गाड़ दिया. यह घटना पैरगाहा गांव से सटे खराचकी टोला का है. सोमवार को बच्चे के मां ने झाझा थाना मे शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को कटहरा नदी से बच्चे के शव का निकाला. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
शराबी पिता ने की हत्या
जानकारी अनुसार खराचकी टोला निवासी विनोद पंडित का दस वर्षीय पुत्र सोनू बीते 12 मार्च को पड़ोसी के खेत मे जाकर लहड़ी तोड़ लिया था. इसकी शिकायत पड़ोसी के द्वारा उसके परिजनो को किया गया. उसी दिन देर रात मे बिनोद शराब के नशे मे धुत होकर घर आया और सोते हुये बच्चे को जगाकर लाठी-डंडा से बेरहमी से पिटाई कर दिया. इसके बाद बच्चे की स्थिति काफी गंभीर हो गई. इससे पहले की मां कुछ कर पाती शराबी पिता ने अपनी पत्नी का मोबाईल छिनकर उसे एक कमरे मे बंद कर दिया. वहीं, 14 मार्च को बच्चे की मौत हो जाने के बाद पिता ने गांव के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर बच्चे का शव कटहरा नदी मे गाड़ दिया.
ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष ने किया मेरे चरित्र का हनन, मानहानि का करूंगा मुकदमा: रामसूरत राय