जमुई: गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब सोनो पुलिस ने आदर्श पंचायत दहियारी के बदगामा गांव के पास घने जंगलों के बीच 15 वर्षीय नाबालिग युवती का शव बरामद किया. शव दहियारी गांव निवासी रवि रजक की 15 वर्षिय पुत्री अंजनी कुमारी बताया जाता है. युवती की हत्या कर शव को जमीन के नीचे दफना दिया गया था.
2 दिन पहले हुई हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक अंजनी कुमारी घर के पास रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी. जिसकी वजह से उसके पिता रवि रजक ने 2 दिन पहले युवती की हत्या कर दी. जिसके बाद उसके शव को पास के श्मशान घाट में मिट्टी के नीचे दबा दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही सोनो थाने की पुलिस को लगी, वैसे ही गुरुवार की दोपहर अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे की उपस्थिति में कार्रवाई की गई.
पिता ने की हत्या
इस दौरान सोनो थाना एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित और रामप्रकाश राम सहित अन्य सीआईटी जवानों के सामने ग्रामीणों के सहयोग से जमीन के तकरीबन 5 फीट नीचे खुदाई कर शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले पर सोनो थाना एसआई मृत्युंजय पंडित ने बताया कि अंजनी के पिता रवि रजक ने हत्या की है.
लोगों की उमड़ी भीड़
मृत्युंजय पंडित ने बताया कि रवि रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें शव को एक प्लास्टिक में बांधकर जमींदोज किया गया था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद जमीन से बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार जंगल में जहां पर लड़की को दफनाया गया था, वहां मुर्दा को जलाया जाता है. जिसकी वजह से स्थल का नाम सिमरा घाट रखा गया है.