जमुई:बिहार में खाद की कमी (Fertilizer Shortage In Bihar) की समस्या लगातार बनी हुई है. किसान फसलों में खाद डालने को लेकर परेशान हैं. जमुई में किसान खाद के लिए घंटों तक लाइन में लग रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. जिले में डीएपी के बाद अब किसान यूरिया के लिए परेशान (Farmers Worried For Urea In Jamui) हैं. बिस्कोमान और दुकान के सामने फिर से किसानों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. लेकिन इसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने NH-107 पर किया प्रदर्शन
बिस्कोमान से लेकर दुकान तक किसान सभी जगहों पर लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कई लोग तो एक दिन पहले से ही लाइन में लगा हुए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने के बाद एक बार फिर से संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा गया है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने खाद दुकान का मौके पर जाकर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली और एग्रीकल्चर को-ऑर्डिनेटर और किसानों से बातचीत की.
एग्रीकल्चर को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि भीड़ को देखकर तो यही लग रहा है कि कोरोना को निमंत्रण दिया जा रहा है, लेकिन कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. हम कुछ कर नहीं सकते. वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि खेत में गेहूं आदि की फसल लगी है. अगर अभी यूरिया नहीं दिया तो भारी नुकसान हो जाऐगा. ऐसे में वे लोग करें तो क्या करें?