जमुई :बिहार के जमुई में आक्रोशित किसानों ने जमकर (Uproar of angry farmers in Jamui) हंगामा किया. पैक्स द्वारा धान की खरीदारी नहीं होने से जिले के किसान नाराज हैं. शुक्रवार को खैरा प्रखंड के अमारी पंचायत के सैकड़ों किसान दोपहर को समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे. नाराज किसानों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. घेराव कर रहे किसान रामेश्वर यादव, माधव कुमार सिंह, रामचंद्र यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन अमारी को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है. जबकि अमारी पंचायत में धान की अच्छी उपज हुई है.
ये भी पढ़ें : जमुई में शिक्षक से मांगी लेवी: दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख नकद.. 200 कंबल देने की धमकी दी थी
"खैरा प्रखंड के अमारी पंचायत के किसानों की धान की खरीदारी पर रोकने का कुछ तकनीकी समस्या थी. जिसे 3 दिन के अंदर ठीक कर सभी किसानों के धान की खरीदारी कर ली जाएगी."- शशि शेखर चौधरी. डीडीसी, जमुई
"किसान सलाहकार विभाकर सिंह ने अमारी पंचायत की सुखाड़ रिपोर्ट तहत गलत तरीके भेज दिया गया. पैक्स में किसानों से धान की खरीद नहीं की जा रही है. किसान परेशान है. समस्या को दूर करने के लिए डीएम कार्यालय का घेराव किया गया है."- किसान
"पैक्स आध्यक्ष धान नहीं खरीद रहा है. धान का कोटा भी कम कर दिया है. इससे पंचायत के किसान परेशान है. कोटा कम होने से संभव नहीं है कि सभी किसानों से धान की खरीद हो पायेगी."- किसान
गलत तरीके से भेजा गई रिपोर्ट:आक्रोशित किसानों ने बताया कि किसान सलाहकार विभाकर सिंह द्वारा इस पंचायत की सुखाड़ रिपोर्ट तहत गलत तरीके भेज दिया गया. जिस कारण उसके आधार पर धान की अधिप्राप्ति बेहद कम कर दी गई है. जब धान की बिक्री के लिए पैक्स अध्यक्ष के पास पहुंचा तो उनके द्वारा बताया गया कि किसान सलाहकार द्वारा इस पंचायत का रिपोर्ट सुखाड़ के तहत भेजा गया है. उसके आधार पर धान अधिप्राप्ति बेहद कम दिया गया है. जितना की प्राप्ति करने का लक्ष्य दिया गया था उससे ज्यादा हम खरीद नहीं सकते है.