बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, बात नहीं मानने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

किसानों का सीधा आरोप है कि राशि तय हुई. काम भी शुरू हुआ. लेकिन, संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है. परेशान होकर किसान अब सड़क पर उतर आए हैं.

प्रदर्शन करते किसान

By

Published : Jun 22, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 9:12 PM IST

जमुई: जिले के किसानों ने शनिवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि बारिश का मौसम आ गया. लेकिन, खुदाई का काम पूरा नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि संवेदक काम में लापरवाही बरत रहा है. कई बार इसकी शिकायत जिलाधिकारी को की. लेकिन, कोई संज्ञान नहीं लिया गया. मामला केनाल उलाईवियर रतनपूर के पास नहर खुदाई का है.

आक्रोशित किसानों का बयान

जानकारी नहीं मिलने से नाराज हैं किसान
मालूम हो कि इस खुदाई से पंचायत रतनपुर, कुंधुर, हरनारायणपुर और कटौना पंचायत के लगभग 25,000 किसानों को फायदा मिलेगा. किसानों का सीधा आरोप है कि राशि तय हुई. काम भी शुरू हुआ. लेकिन, संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है. परेशान होकर किसान अब सड़क पर उतर आए हैं. बात ना मानने पर उन्होंने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

विभाग ने सारे आरोपों को झूठ बताया
प्रदर्शन करने वाले किसानों ने बताया कि संवेदक खानापूर्ति कर रहे हैं. कच्ची मिट्टी का काम है और अब बरसात का मौसम आने वाला है. बारिश होते ही काम रोक दिया जाएगा. जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाऐगा. किसानों का यह भी कहना है कि प्राकलन राशि की जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई है. संवेदक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता से संपर्क करने पर वह बात करने को राजी नहीं होते हैं. वहीं, जब इस बाबत कार्यपालक अभियंता से सवाल किया गया तो उन्होंने सारे आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि खुदाई का काम ठीक से चल रहा है. कहीं कोई समस्या नहीं है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details