जमुईः सावन महीने में जिले में जमकर बारिश हो रही है. वहीं, कई दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा से किसानों के चेहरे खिल गए और वह धान की रोपनी में जुट गए हैं. बता दें कि बुधवार की रात से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. जो शनिवार सुबह तक होते रहा. शहरी क्षेत्र में सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर तेज मूसलाधार बारिश होने से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई. वहीं जिला सांख्यिकी विभाग की ओर से जिले में 24 घंटे में 25 मिमी बारिश होने की रिकॉर्ड दर्ज की गई है.
बारिश से किसानों के खिले चेहरे
वहीं, शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से धान की रोपनी में और तेजी आई है. हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहने और कभी-कभी तेज हवा चलने से मौसम ओर सुहाना हो गया. इस बार समय पर बारिश होने से धान की अच्छी खेती होने के आसार बन रहे हैं. लगातार हुई बारिश से किसान भी समय पर धान की रोपनी कर रहे हैं. लॉग डाउन में मजदूरों की कमी के बावजूद किसान खेतों में पानी की उपलब्धता को देख धान रोपनी का कार्य कर रहे हैं.