बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown के साइड इफेक्ट: खेतों में ही बर्बाद हुई गेहूं की फसल, किसान परेशान - Charkapathar police station area of ​​Sono Block

किसानों ने बताया कि जी तोड़ मेहनत कर साल भर की फसल उगाई थी, लेकिन अब सब कुछ बर्बाद हो गया. अब क्या खाएंगे और क्या चुकाएंगे. कर्ज लेकर कड़ी मेहनत के बाद खेतों में गेहूं की बुआई की थी. अब जब फसल तैयार हुई थी तो आशा थी कि फसल बेचकर कर्ज भी चुकाएंगे, कुछ मुनाफा भी कमाएंगे. लेकिन लॉक डाउन ने हमारी कमर तोड़ दी

wheat crops damaged in fields due to lockdown in jamui
wheat crops damaged in fields due to lockdown in jamui

By

Published : Apr 8, 2020, 7:50 PM IST

जमुई: जिले के सोनो प्रखंड सहित कई दूसरे प्रखंडों में कई किसानों के गेहूं की फसल खराब हो गई. पहले बिन मौसम बरसात, ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसाम पहुंचा और अब कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉक डाउन से कई किसानों के सैंकड़ो एकड़ खेत में लगी गेंहू का फसल खेतों में ही सड़ गयी.

लॉक डाउन से खेतों में ही सड़ गई पूरी फसल
किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर कड़ी मेहनत के बाद खेतों में गेहूं की बुआई की थी. अब जब फसल तैयार हुई थी तो आशा थी की फसल बेचकर कर्ज भी चुकाएंगे कुछ मुनाफा भी कमाएंगे. लेकिन लॉक डाउन ने हमारी कमर ही तोड़ दी. दरअसल जब किसान गेंहू की कटाई में लगे और खलिहानों में लाकर दौनी शुरु की तो मायूस हो गए. फसल पूरी तरह से सड़कर नष्ट हो चुकी थी. गेंहू के बाली में दाने खराब हो गए है. ऐसे में उनके सामने अब परिवार चलाने की विकराल समस्या पैदा हो गई है. उपर से कर्ज में भी वे पूरी तरह से दब गए है.

गेहूं के सड़े हुए दाने दिखाता किसान
सरकार से मदद की गुहार लगा रहे किसान
सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों ने बताया कि जी तोड़ मेहनत कर साल भर की फसल उगाई थी, लेकिन अब सब कुछ बर्बाद हो गया. अब क्या खाएंगे और क्या चुकाएंगे. बेमौसम की बरसात, ओलावृष्टि के बाद 21 दिन के लॉक डाउन से समय रहते इन्हें फसल की कटाई के लिए ना तो हार्वेस्टर मिले और ना ही मजदूर. इसी कारण पूरी फसल खेतों में ही सड़ गई. इन हालातों में अब किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details