जमुई: जिले के पोझा पंचायत के दर्जनों किसानों ने पंचायत के कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ऋतुराज पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में 6 दर्जन किसानों ने एक आवेदन जमुई डीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि मंत्री बिहार सरकार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भेजकर कार्रवाई की मांग की है.
अवैध राशि की वसूली का आरोप
पदाधिकारियों को भेजे आवेदन में कहा गया है कि तकनीकी प्रबंधक ऋतुराज की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों से अवैध राशि की वसूली की जा रही है. किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में प्रत्येक किसानों से स्वीकृति के बदले प्रबंधक द्वारा 500 से 1000 तक रिश्वत लिया जा रहा है. वहीं, धान के बीज वितरण में भी 1 हजार प्रति किसान वसूल किया जा रहा है और किसानों को गुमराह करके बताया जा रहा है कि धान का बीज के लिए 1 हजार देना पड़ेगा तब आपके खाते में 3 हजार सब्सिडी डाला जाएगा.