जमुई(झाझा):जिले केप्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर में खेत मे रखे धान की पूंज मे आग लग जाने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. मामला थाना क्षेत्र अंतगर्त बोड़वा पंचायत के फतेहपुर गांव का है. जहां दो धान की पूंज में आग लगने से दो किसानों का लाखों का नुतसान पहुंचा है.
दरअसल दुअरपहड़ी निवासी मुनेश्वर यादव अपने घर से दूर खलियान पर करीबन 20 हजार धान की पूंज रखी थी. उसी जगह पर फतेहपुर निवासी बोधी यादव का भी करीबन 10 हजार धान की पूंज समेट कर रखा हुआ था. तभी अचानक वहां आग लग गई. जिससे सब जलकर राख हो गया. वहीं पास में ही नदी मे स्नान कर रही एक महिला ने खलियान से उठते धुंआ देख शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने फौरन आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल था.
जमुई: धान की पूंज में आग लगने से किसान परेशान, प्रशासन से मुआवजे की गुहार - jamui news
जमुई में खलियान पर करीबन 20 हजार धान की पूंज रखी थी. उसी जगह पर फतेहपुर निवासी बोधी यादव का भी करीबन 10 हजार धान की पूंज समेट कर रखा हुआ था. तभी अचानक वहां आग लग गई. जिससे सब जलकर राख हो गया.
jamui
लगभग चार लाख का नुकसान
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव यादव मौके स्थल पर पहुंचकर किसानों को ढांढस बंधवाय और सरकार से किसानों की हुई क्षति पूर्ति की लाभ दिलावने का आश्वासन दिया. बता दें कि घटना स्थल पर प्रीतम कुमार, अमित कुमार, पप्पू यादव, हरि यादव सहित दुअरपहड़ी और फतेहपुर के ग्रामीणो ने आग बुझाने मे जुट गए थे. जिससे आसपास के खलियानों में रखे धान की पूंज जलने से बच गयी.