जमुई: सदर थाना इलाके के लोहरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक किसान की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात लोहरा निवासी किसान गणेश चौधरी का बगल के ही दिनेश महतो, संतोषी महतो, राजेश महतो के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था.
जमुई: पुरानी रंजिश में किसान की चाकू गोदकर हत्या - jamui
मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
![जमुई: पुरानी रंजिश में किसान की चाकू गोदकर हत्या dfdfdfdf](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6923056-269-6923056-1587723555113.jpg)
वहीं, उसके बाद वो पास स्थित खेत पर काम करने के लिए चला गया. जिसके बाद गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत के पास ही फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद वहां मातम पसर गया.
मृतक किसान के परिजन ने बताया कि पास के ही दिनेश महतो, संतोषी महतो, राजेश महतो के साथ विवाद हुआ था. उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं आशंका जताते हुए बताया कि इन तीनों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.