बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर की छत पर जैविक खेती कर नजीर पेश कर रहा किसान, लोगों को पर्यावरण के लिए कर रहे जागरूक - old farmer doing organic farming in jamui

किसान का कहना है कि खाली बैठे युवा, बड़े, बूढ़े अगर थोड़ा समय इस प्रकार की खेती में लगाएं. तो घर पर ही ताजी सब्जी मिल सकेगी. साथ ही स्वच्छ ताजी हवा भी मिलेगी.

जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान

By

Published : Sep 7, 2019, 10:01 AM IST

जमुईः जिले में एक किसान तीन मंजिले मकान की छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए मिसाल पेश कर रहा है. इस पद्धति से सरकार को जल, जीवन और हरियाली में भी मदद मिलेगी. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा.

खाली छत पर खेती करने से मिलेगी स्वच्छ हवा

खाली बैठे लोग भी खेती में लगाए थोड़ा समय
जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी मुहल्ले के वार्ड नं-11 के एक 65 वर्षीय किसान रामाशीष सिंह लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं. इनका कहना है कि अगर धीरे-धीरे ही लोग जागरूक होकर इस पद्धति को अपनाते हैं, तो कहीं न कहीं जल, जीवन और हरियाली अभियान को मदद मिलेगी.

जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान

किसान का कहना है कि इसकी शुरुआत हमने खुद की है. आज बाजार से सब्जी खरीदनी नहीं पड़ती. बिना रासायनिक खाद के और बिना जहरीले सुई के खुद से जैविक खाद तैयार कर हमें ताजी सब्जी मिलती है. उन्होंने कहा कि खाली बैठे युवा, बड़े, बूढ़े अगर थोड़ा समय इस प्रकार की खेती में लगाएं. तो घर पर ही ताजी सब्जी मिल सकेगी. साथ ही स्वच्छ ताजी हवा भी मिलेगी.

तीन मंजिले छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान

खाली छत पर करें खेती
साथ ही रामाशीष सिंह ने कहा कि महानगरों और शहरों में खेती के लिए जमीन की किल्लत हो रही है. ऐसे में पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है. यदि लोग अपने मकान की खाली छत पर फल, फूल और सब्जी के पौधे लगाएंगे, तो कई चीजों में लाभ मिलेगा.

  • प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग मिलेगा. घर में ही ताजी सब्जी, फल, फूल मिलेगा.
  • जिस प्रकार से इन दिनों पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है. कहीं न कहीं उससे भी निपटने में सहयोग मिलेगा.
  • गार्डन भी घर की छत पर ही मिलेगा. अपने घर पर ही स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details