जमुई:बिहार के जमुई में करंट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक बुजुर्ग अपनी खेत में धान का बिचड़ा देखने के लिए बहियार गया था. जहां बिजली के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बुजुर्ग के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पटना: खेत पटवन कर रहे किसान की करंट लगने से मौत
करंट लगने से बुजुर्ग की मौत: मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के काला गांव निवासी सरयुग यादव के रूप में की गई है. मृतक अपने खेत में लगे धान के बिचड़े को देखने के लिए कबलवा बहियार जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बिजली की मोटर को चलाने के लिए लगाए गए तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोहबरबा-झाझा मुख्य मार्ग को कुड़ीलवा के समीप जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई है. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है. ताकि उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके.