जमुई:बिहार के जमुई में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. किसान खेत में पटवन के लिए मोटर बिजली का तार जोड़ रहा था. तभी करंट की चपेट में आने से झुलस गए. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव के बहियार की है. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:Jamui News: बुजुर्ग किसान की करंट लगने से मौत, आक्रोशित लोगों ने की मुआवजे की मांग
जमुई में करंट से किसान की मौत: मृतक किसान की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव निवासी मिश्री चौहान का 60 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव उर्फ बारहो चौहान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि ब्रह्मदेव चौहान मंगलवार की दोपहर धान लगे खेतों में पटवन करने गया था. उसी दौरान जब वह मोटर चालू करने के लिए बिजली पोल में डंडे के सहारे तार जोड़ रहा था. तभी वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत:वहीं आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसान को करंट से छटपटाते देखा. लोगों ने डंडे के जरिए उसे करंट से हटाया और इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लीनिक ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने जांचोंपरांत किसान को मृत घोषित कर दिया.
"करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत होने की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."-सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थानाध्यक्ष