जमुई:बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में खेत में पटवन करने गये किसान (Farmer) की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के काला पंचायत के काला गांव निवासी वासुदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र पवन यादव के रुप में की गयी है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:बिहार में खाद की किल्लत, आक्रोशित किसानों का पटना-गया स्टेट हाइवे पर जमकर किया हंगामा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसान पनव यादव अपने खेत में लगे धान का पटवन करने के लिये गया था. जहां खेत पर पटनव के लिये कुएं में पंप लगाने के दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे वह कुएं में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. किसान के डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन आनन-फानन में कुएं के पास पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से निकाला गया.
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गयी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल कायम है.
ये भी पढ़ें:कैमूर: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग