जमुई: जिले के सदर अस्पताल परिसर के प्रांगण से सोमवार को परिवार नियोजन पखवाड़े का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विजयेंन्द्र सत्यार्थी ने सभी प्रखंडों में जागरूकता के लिए केयर इंडिया की मदद से ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखायी. यह परिवार नियोजन पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 मार्च तक मनाया जाएगा.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगी. मौके पर सिविल सर्जन ने कहा मिशन परिवार विकास के तहत इस मेले में पुरुष और महिला दोनों की सहभागिता होनी चाहिए. यह मेला लोगों को परामर्श के साथ निशुल्क गर्भनिरोधक साधनों को उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें:-मोतिहारी : बंध्याकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम आयोजित
14 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह
सिविल सर्जन ने बताया कि 14 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल और प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा. साथ ही बताया कि महिने के दस दिनों तक जिले के सभी प्रखंडों में ई-रिक्शा और ऑटो के जरीए प्रचार किया जा रहा है. साथ ही हर प्रखंड में आशा कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों को जागरूक भी करेंगी.