जमुई:जिले मेंबुधवार को कोर्ट न्यायालय में अपहृत नाबालिग रागनी को आरोपी अधिवक्ता के साथ कोर्ट परिसर में घूमते हुए देखा गया है. इस बात को लेकर पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया है.
जमुई: अपहृत नाबालिग के परिजनों ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा - जमुई समाचार
जमुई कोर्ट न्यायालय में अपहृत युवती रागनी को आरोपी अधिवक्ता के साथ कोर्ट परिसर में घूमते देखे जाने पर पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया है.
परिजनों ने किया हंगामा
जिले में बुधवार को कोर्ट परिसर में नाबालिग रागनी कुमारी को आरोपी अधिवक्ता अंजनी कुमार यादव के साथ कोर्ट परिसर में घूमते देखा गया. इसके बाद पीड़ित युवती के नाना इंद्रदेव रजक और नानी सावंती देवी ने कोर्ट परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. वहीं परिजनों को हंगामा करते देख आरोपी अधिवक्ता पीड़िता को लेकर मौके से फरार हो गया.
बयान बदलने की कोशिश
नाबालिक के नाना इंद्रदेव रजक ने बताया कि पहले उसकी नतनी के साथ झांसा देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद 30 तारीख को उसका अपहरण करने के बाद उसे अपने कब्जे में रखा हुआ है. वहीं अब अधिवक्ता केश की निपटारे के लिए बयान बदलने की कोशिश में है. वहीं पीड़ित ने एक आवेदन जिले के वरीय पदाधिकारी को देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता के नानी सावंती देवी ने बताया कि उन लोगों को देखते ही आरोपी अधिवक्ताओं की नतनी को छिपा दिया गया है. इसके साथ ही बयान बदलवाने की कोशिश की जा रही है.