जमुई:बिहार के जमुई मंडल कारा (Jamui Mandal Jail) में शराब मामले में बंद एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. बंदी की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को लगी, परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां शव पड़ा देखा, जिसके बाद परिजनों ने शव लेकर जेल के गेट पर पहुंचे और वहां घंटों तक हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में ही मर गया युवक, CCTV में ये रिकॉर्ड ना होती तो यकीन नहीं होता, देखें VIDEO
इलाज के दौरान कैदी की मौत: पूरा मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पंचमहुआ गांव निवासी 48 वर्षीय जयराम यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि 2015 के एक शराब तस्करी मामले में जयराम यादव नामजद अभियुक्त था. जिस वजह से गुरुवार की रात सिकंदरा पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को जेल भेजा गया.
परिजनों ने लगाया आरोप: परिजनों ने बताया कि उस गिरफ्तारी के वक्त जयराम किसी बीमारी से ग्रसित भी नहीं था. सबकुछ ठीक-ठाक था. अचानक दोपहर में जानकारी मिली कि जयराम की तबियत बिगड़ गई गई है. जब सभी लोग अस्पताल पहुंचे तो देखा कि लावारिस अवस्था में सदर अस्पताल के स्ट्रेचर पर शव पड़ा हुआ है. उस वक्त शव के पास कोई नहीं था, जो जेल प्रशाशन के उदासीन रवैये और लापरवाही को दर्शाता है.
शव के साथ परिजनों ने किया हंगामा: सदर अस्पताल पहुंचे स्वजन और स्थानीय लोग शव को देखते ही आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे. उसके बाद स्वजन शव को लेकर मंडल कारा गेट पर चले गए. जहां शव के साथ जेलर के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बवाल काटने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन परिजन जेलर पर एफआईआर करने और मुआवजा की मांग के साथ वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.