जमुई(चकाई): बिहार (Bihar Crime News) के जमुई में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार (Teacher Arrested In Jamui) हुआ है. जिले के प्राथमिक विद्यालय उर्दू मकतब दुलमपुर में कार्यरत शिक्षक का अंकपत्र फर्जी निकलने के बाद समोवार को शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार फर्जी शिक्षक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी मखदूम अशरफ अंसारी, पिता मो. कलीम उद्दीन अंसारी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-पटना में नशे की हालत में शिक्षक गिरफ्तार, नशे में पत्नी के साथ कर रहा था मारपीट
फर्जी शिक्षक गिरफ्तार:बताया जाता है कि सरकार द्वारा गठित निगरानी जांच टीम ने प्राथमिक विद्यालय दुलमपुर मकतब में कार्यरत शिक्षक मखदूम अशरफ अंसारी का नियोजन के समय समर्पित किए गए बीईटीइटी के अंकपत्र फर्जी पाया. शिक्षक द्वारा नियोजन के लिए अंकपत्र जो दिया गया था उसमें कुल प्राप्तांक 105 श्रेणी उतीर्ण दिया गया था. जबकि, जांच में सिर्फ कुल प्राप्तांक 37 ही है और शिक्षक अनुत्तीर्ण पाए गए. जिससे शिक्षक पूरी तरह से फर्जी प्रमाणित हुए. इसके बाद शिक्षक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला चकाई थाना में निगरानी टीम द्वारा दर्ज कराया था.
शिक्षक के अंकपत्र में फर्जीवाड़ा: फर्जी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद लगातार शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए चकाई पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी दौरान सोमवार को फर्जी शिक्षक धान का बीज खरीदने चकाई बाजार आया था. जिसकी सूचना चकाई थाना अध्यक्ष को मिली. सूचना मिलते ही चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चकाई बाजार से शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट से कर रहे थे नौकरी