बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

जमुई जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत दुर्गाडीह पुल निर्माण कम्पनी से लेवी मांगने वाले आरोपी को चकाई पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 6:23 AM IST

जमुई: दुर्गाडीह पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने ने सीआरपीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया. एक साल पहले कॉल करके पुल निर्माण के लिए लागत की दस प्रतिशत लेवी मांगी थी.

पुलिस और सीआरपीएफ ने की गिरफ्तारी
इस संबंध चकाई पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुल निर्माण कम्पनी से रंगदारी मांगने वाला मुख्य आरोपी चकाई थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में अपने घर पर है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ 215 बटालियन और चकाई पुलिस के जवानों ने टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें आरोपी सुलेन मरांडी पिता संजू मरांडी को उसके घर गोविंदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

लागत की 10 प्रतिशत लेवी मांगी थी
वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसमें और कौन कौन शामिल था उसका पता लगाया जा रहा है.बता दें कि 22 नवम्बर 2019 को चकाई प्रखंड की फरयित्ताडीह पंचायत अंतर्गत दुर्गाडीह गांव के समीप पुल निर्माण कार्य कर रही भवेश मिश्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मुंशी से बदमाशों ने मोबाइल पर पुल कार्य का दस प्रतिशत लेवी की राशि मांगी थी.

14 महीने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी
बदमाश ने मुंशी को कार्य बंद रखने की हिदायत देते हुए लेवी की राशि नहीं देने पर सजा भुगतने की धमकी भी दी थी. पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मुंशी और कटियामो गांव निवासी राजेश यादव ने लिखित शिकायत चकाई थाने को दी थी. जिसके बाद चकाई पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी. आखिरकार 14 महीने के बाद चकाई पुलिस को कामयाबी मिली और लेवी मांगने वाला आरोपी को धरदबोचा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details