बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में लॉक डाउन के तीसरे दिन भी दिखा बंद का व्यापक असर

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को आदेश देते हुए कहा कि इस दौरान यदि कोई व्यक्ति जरूरतमंद सामानों को ले जाते दिखे, तो वैसे लोगों को जाने दिया जाए. साथ ही उन लोगों की मदद की जाए.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 25, 2020, 2:31 PM IST

जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन करने की घोषणा की. इसके बाद जिले में भी उसका असर व्यापक रूप से देखने को मिला. जहां चौक-चौराहे और दूसरे जिले की सीमा रेखा से सटे इलाके में वेरीकेटेट कर सील कर दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सख्ती से निपटा जाए
शहर में लगातार माइकिंग के जरिए शहरवासियों को अपने घरों में ही रहने को कहा जा रहा है. वहीं, बुधवार को भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला. बताया जाता है कि बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में लॉक डाउन का पालन किया जाए. साथ ही यदि उसके बावजूद सड़क पर लोगों का हुजूम दिखे, तो उसे सख्ती से निपटा जाए.

बंद का दिखा व्यापक असर

मुनाफाखोरो की जांच में जुटी पुलिस
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को आदेश देते हुए कहा कि इस दौरान यदि कोई व्यक्ति जरूरतमंद सामानों को ले जाते दिखे, तो वैसे लोगों को जाने दिया जाए. साथ ही उन लोगों की मदद की जाए. बता दें कि बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एहतियातन इस तरह के का फैसला लिया गया है. वहीं, डीएम के आदेश के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव सहित तमाम पदाधिकारी मुनाफाखोरो की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details