जमुई:चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बेंदरा इलाके से सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किए गए विस्फोटकके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस को सूचना मिली है कि आगामी पंचायत चुनाव में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली विस्फोटक जुटा रहे है.
पिस्टल और विस्फोटक बरामद
बता दें चार दिन पूर्व भी बिहार-झारखंड सीमा से सटे बॉर्डर इलाके से पुलिस ने 20 किलो का शक्तिशाली आईडी बरामद किया था. वहीं दो दिन पूर्व चंद्रमंडी थाना के केबल से पिस्टल और विस्फोटक बरामद किया गया था. जबकि गुरुवार की दोपहर बेंद्रा इलाके से जमीन के अंदर छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में 2 क्विंटल विस्फोटक जब्त किया गया.
तीन जगहों से विस्फोटक पदार्थ बरामद
एक सप्ताह के अंदर तीन जगहों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद होने के बाद सुरक्षाबलों के कान खड़े हो गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस इलाके में और भी जगह विस्फोटक छुपा कर रखे गए हो. इस मामले में सुरक्षा बल अब रणनीति बनाकर नक्सलियों के मंसूबे को विफल करने के लिए कार्य करने में जुट गई है.
तीन जगहों से विस्फोटक पदार्थ बरामद मुन्ना हेंब्रम से मिली थी जानकारी
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पूर्व खैरा इलाके से गिरफ्तार मुन्ना हेंब्रम की निशानदेही पर ही पुलिस को केबल और बेंद्रा से विस्फोटक जब्त करने में सफलता मिली है. विस्फोटक मामले में दर्ज प्राथमिकी भी इसी ओर इशारा कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते एक फरवरी को गिरफ्तार मुन्ना हेंब्रम से जानकारी मिली थी कि कुख्यात रमेश हेंब्रम, मुन्ना हेंब्रम सहित उसके कुछ अन्य साथी बेंद्रा के इलाके में बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक छिपा कर रखे हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, आधिकारिक पुष्टि नहीं
इलाके में सर्च अभियान शुरू
इस सूचना के बाद ही जमुई एसपी के निर्देश पर चंद्रमंडी पुलिस और एसएसबी सिमुलतला द्वारा उस इलाके में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया गया था. इसी क्रम में मेटल डिटेक्टर से की गई जांच में उक्त स्थल पर विस्फोटक पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद डीएसएमडी के सहयोग से वहां से खुदाई कर विस्फोटक को जब्त किया गया.