जमुई:बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से प्रदेश के सभी सदर अस्पताल में एचआईवी मरीजों के इलाज के लिए दवाएं दी जाती है, जो अस्पतला द्वारा एचआईवी मरीजों को मुहैया कराई जाती है. वहीं कई जगहों पर दवा की कमी के कारण मरीजों को बाहर से कीमती दामों में दवा खरीदना पड़ता है. लेकिन कई जगहों पर अस्पताल में दवाएं रखे-रखे एक्सपायर हो जाती है. ऐसा ही मामला जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) से सामने आया है. जहां कूड़े के ढेर में एचआईवी में इस्तेमाल किए जाने वाली दवा मिली है. सभी दवाएं एक्सपायर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-दर्द से बचाने वाले ही दे रहे हैं दर्द, PMCH में इलाज बना लाइलाज!
कचड़े में मिली एचआईवी की दवा: एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवा मुहैया कराने को लेकर सदर अस्पताल के प्रथम मंजिल पर एचआईवी के लिए चिकित्सक डॉ. शद्दाम को तैनात किया गया है. उनके द्वारा परामर्श के साथ-साथ मरिजों को दवा भी मुहैया कराई जाती है. सदर अस्पताल पहुंचने वाले एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को दवा के लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ता है. उसके बावजूद उन लोगों को जीवन रक्षक दवा उपलब्ध नहीं कराया जाता है. जिस कारण पीड़ित निजी दवा केंद्रों से मोटी रकम खर्च कर दवा लेना पड़ता है.