जमुईःजिले की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव के प्रथम चरण में मतदान होने वाला है. गुरूवार से प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे. बुधवार को जमुई में आदर्श मतदान केंद्र मॉडल की प्रदर्शनी की गई. इसमें कोरोना काल में आयोजित कराए जा रेह मतदान की प्रक्रिया का डेमो दिखाया गया.
आदर्श मतदान केंद्र की प्रदर्शनी
कोरोना काल में सुरक्षित मतदान कराने को लेकर तैयारियां की गई हैं. इसी क्रम में शहर के कचहरी चौक के पास आदर्श मतदान केंद्र की प्रदर्शनी की गई. मौके पर डेमो के माध्यम से सुरक्षित मतदान का तरीका दिखाया गया. जिले की चार विधानसभा सीट 240 सिकंदरा, 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई में प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होने वाला है.
1263 मूल मतदान केंद्र
जिले में 1263 मूल मतदान केंद्र और 504 सहायक मतदान केंद्र हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है. जमुई विधानसभा क्षेत्र में मूल मतदान केंद्र 298 और सहायक मतदान केंद्र 138, झाझा विधानसभा क्षेत्र में मूल मतदान केंद्र 336 सहायक मतदान केंद्र 129, चकाई में मूल मतदान केंद्र 321 और सहायक मतदान केंद्र 116 हैं.
1 से 8 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की तिथि
जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. 1 अक्टूबर से ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों तरीके से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रथम चरण के मतदान के लिए 1 से 8 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे 3 बजे तक नॉमिनेशन फाइल होगा. 9 अक्टूबर को समीक्षा और 12 अक्टूबर को नाम वापसी की तारीख है.
केंद्र पर सुरक्षा के इंतजाम
कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही चुनाव में मतदाताओं के मतदान केंद्र पहुंचने की सुनिश्चितता की जिम्मेवारी भी अधिकारियों को दी गई है. इसके मद्देनजर मतदान केंद्र मॉडल की प्रदर्शनी की जा रही है. साथ ही केंद्र पर सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.