बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सदर अस्पताल किया निरीक्षण, बोले- बढ़ायी जाएगी सुविधा - etv bihar

बिहार के राज्य स्वास्थ्य समिति (State Health Committee) के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने जमुई सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने जल्द ही अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और हाईटेक एंबुलेस (Hi-Tech Ambulance) खरीदे जाने की बात कही.

कार्यपालक निदेशक संजय कुमार
सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 18, 2021, 10:51 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में राज्य स्वास्थ्य समिति (State Health Committee) के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार (Director Health Sanjay Kumar) ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले एंबुलेंस की जांच की उसके बाद एसएनसीयू पहुंचे, जहां निरीक्षण के बाद एसएनसीयू की क्षमता को बढ़ाने की बात कही. वहीं, बच्चों के लिए बनाए गए पीडियाट्रिक केयर यूनिट (Pediatric Care Unit) क्षमता को 15 से बढ़ाकर 53 करने की बात कही. साथ ही एसएनसीयू (SNCU) में पहुंचने वाले बच्चे के परिजनों के ठहरने के लिए वहां मौजूद पुराने भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण कराने को कहा.

ये भी पढ़ें- जमुई के इस डैम का हो जाए जीर्णोद्धार तो दर्जनों गांव की बदल जाएगी सूरत

इस दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने बताया कि सदर अस्पताल में एंबुलेंस की कमियों को दूर किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य विभाग हाईटेक एंबुलेंस की खरीदारी करने में जुट गई है.जल्द ही जिले को हाईटेक एंबुलेंस भी मुहैया करा दिया जाएगा. ताकि यहां इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके. कोरोना से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुआ है. हालांकि राज्य अब इस महामारी से उबर रहा है. जल्द ही सदर अस्पताल में प्रसव कक्ष, नवजात कक्ष सहित अन्य सुविधाओं को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि यहां पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिल सके. जिसको लेकर राज्य की टीम पिछले 2 दिनों से जिले के ब्लॉक स्तर के हेल्थ सेंटर का आकलन कर रही है. उसे किस तरह से बेहतर किया जाए इसको लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.

देखें वीडियो

बिहार में खाली पड़े पदों की बहाली को लेकर उन्होंने बताया कि जल्द ही व्यापक पैमाने पर खाली पड़े पदों की बहाली की जाएगी. ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष, नवजात कक्ष, डायलाइसिस कक्ष और जीविका द्वारा अस्पताल परिसर में खोले गए कैंटीन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details