जमुई:बिहार में कोरोना समंक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके जद में अब आम जन से लेकर राजनेता और अधिकारी भी हो रहे हैं. जिले में उत्पाद विभाग का एक इंस्पेक्टर कोरोना पॉजेटिव पाया गया है. जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक सहित 75 कर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर को कोरोना केयर वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
सोमवार को उत्पाद विभाग के एक इंस्पेक्टर को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. इस दौरान कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसका रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आया है. वहीं, इस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्पाद थाने में उत्पाद अधीक्षक सहित सभी कर्मियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेज गया है. इसके अलावा प्रशासन ने सभी अधिकारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है ताकि इसके संक्रमण से अन्य कर्मियों को बचाया जा सके.
पॉजिटिव इंस्पेक्टर गिद्धौर केयर सेंटर में एडमिट
बता दें के उत्पाद अधीक्षक सहित 75 कर्मचारियों का सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जबकि कोरोना पॉजिटिव इंस्पेक्टर को गिद्धौर प्रखंड स्थित कोरोना केयर सेंटर भेजा गया है. दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उत्पाद थाने को सेनेटाइज किया है. पूरे इलाके को सील किया गया है. ताकि उस इलाके से आने-जाने वाले लोग इसकी चपेट में न आएं. बुधवार को जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 84 तक पहुंच गया है.
सरकारी कार्यालय में फैल रहा कोरोना
अधिकारियों के कोरोना पॉजिटव होने से सरकारी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. कोरोना संक्रमण काल में भी सरकारी कर्मचारी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.