बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर आधा दर्जन देसी शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त, 1 गिरफ्तार - Laxmipur news

उत्पाद विभाग ने लक्ष्मीपुर और झाझा प्रखंड में छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भट्टियों को ध्वस्त किया. इस दौरान 252 लीटर शराब और 17 सौ किलो जावा महुआ बरामद किए गए. झाझा से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jan 17, 2021, 6:38 AM IST

जमुईःअवैध शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग तथा एंटी लिकर टीम की संयुक्त छापेमारी अभियान में आधा दर्जन शराब की भट्टियां ध्वस्त की गई. इस दौरान 252 लीटर शराब और 17 सौ किलो जावा महुआ बरामद किए गए. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज
जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के लत्ता गांव के इलाके में शराबकी भट्टी चलाई जा रही है. उसके बाद टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि छापेमारी का भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गए. गांव के बिरेन्द्र साव, कृष्णदेव साव और विजय साव सहित 6 को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःसड़क पर उतरे गिरिराज सिंह, राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से मांगा चंदा

झाझा में एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर झाझा प्रखंड क्षेत्र के चितोचक गांव में भी उत्पाद पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. जहां से पांच लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी अजीत राम को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए इसके अवैध कारोबार का मामले सामने आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details