जमुई: बिहार के जमुई में प्रखंड कृषि पदाधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिले के झाझा थाना क्षेत्र (Jhajha Police station Area) में खलासी मोहल्ला में देसी शराब के नशे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी और झारखंड देवघर से आ रहे 32 कांवरियों को बिहार में पहुंचते ही उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा (32 Kawariyan Arrested After Drunk Liquor) है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उत्पाद थाना हाजत में रखा गया है. बताया जाता है कि उनलोगों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें:Bihar Budget 2022: बिहार में कृषि विभाग के लिए 7712.30 करोड़ रुपए आवंटित
शराब के नशे में कृषि पदाधिकारी गिरफ्तार: दरअसल, जमुई में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मधुसुदन रजक को जिले के खल्लासी मोहल्ले में देसी शराब के साथ दिन की शुरुआत होता था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर झूम बराबर झूम गाने पर झूम रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. जब अधिकारी को मालूम हुआ कि पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गया फिर उसने नये तरकीब को अपनाते हुए अपने पद का धौंस दिखाते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने पुलिस को डराकर वहां से पुलिस की नजरों से बचकर निकलने का प्रयास करने लगा. इसके बावजूद भी उस अधिकारी की एक न चली.