जमुई:जिला के 10 प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayt Election) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसकी सुगबुगाहट बुधवार को देखने को मिली, जब तेलंगाना से चार कंटेनर ट्रक में भर कर ईवीएम (EVM) जमुई पल्स टू उच्च विद्यालय पहुंची. यहीं पर ईवीएम का वेयर हाउस (EVM Warehouse) बनाया गया है. वहीं, गुरुवार को भी पांच कंटेनर ट्रक से ईवीएम जमुई पहुंची है.
यह भी पढ़ें -Bihar Panchayt Election: 50 हजार EVM से 2 लाख मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव, मतदाताओं मिलेगा ग्लव्स
वहीं, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय जमुई स्थित EVM वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी (Panchayati Raj Officer) शशांक कुमार (Shashank Kumar) ने बताया कि कुल ईवीएम की 12 हजार 231 यूनिट तेलंगाना के मेहबूब नगर, विकाराबाद और मेरचंद से जमुई पहुंची है. जिसमें 7 हजार 896 बैलेट यूनिट है, जबकि 4 हजार 335 कंट्रोल यूनिट है.