बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ESRKU ने खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, निकाला मोटर साइकिल जुलूस

जमुई के झाझा में ईसीआरकेयू ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की. उन्होंने मोटर साइकिल जुलूस निकालकर घंटों नारेबाजी की.

By

Published : Sep 17, 2020, 7:53 PM IST

जमुई
जमुई

जमुई(झाझा):जिले में अपनी कई मांगों को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया. जन जागरण सप्ताह के तहत गुरुवार को रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने भारत सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

शाखा कार्यालय से मोटर साइकिल जुलूस पर सवार यूनियन के सदस्य और रेलकर्मियों ने यूनियन का झंडा थामकर पूरे रेलवे सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान जूलूस मे शामिल लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी. प्रदर्शनकारियों ने रेलकर्मियों को उनका हक दो जैसे कई नारे लगाए. यूनियन के सदस्यों ने पूरे रेलवे सीमा क्षेत्र भ्रमण करने के बाद वापस यूनियन कार्यालय पहुंचकर आमसभा आयोजित की.

भारत सरकार के खिलाफ जताया असंतोष
मौके पर यूनियन सदस्य राजेश कुमार, राजीव कुमार, रामबालक राम, रंजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि भारत सरकार रेल को निजीकरण और निगमीकरण करके देश को खोखला करने की कोशिश कर रहा है. वहीं रेलकर्मियों को सेवा की अवधि से पहले ही रेलवे से निकालने की कोशिश की जा रही है. उसे यूनियन कभी भी बर्दास्त नहीं करेगा.

आगे भी जारी रहेगा विरोध कार्यक्रम
बता दें कि यूनियन की ओर से बीते 14 सितंबर से शुरू हुये जन जागरण सप्ताह में अलग-अलग तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं आगामी 18 सितंबर को रेलवे काॅलोनी में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद 19 सितंबर यानि अंतिम दिन काला फीता बांधकर विरोध-प्रदर्शन करना और शहीदों को श्रद्वाजंलि देने का कार्यक्रम निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details