बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: गृह रक्षा वाहिनी नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन, दौड़ में 142 प्रतिभागी हुए सफल

जुमई में गृह रक्षा वाहिनी का नामांकन (Enrollment of Home Defense Corps) प्रक्रिया जारी है. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 325 निबंधित प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. जिनमें से 142 प्रतिभागी सफल हुए है. पढ़ें पूरी खबर

जमुई में गृह रक्षा वाहिनी का नामांकन
जमुई में गृह रक्षा वाहिनी का नामांकन

By

Published : Apr 13, 2022, 6:59 PM IST

जमुई:बिहार गृह रक्षा वाहिनी नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जमुई ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कुल 815 आवेदकों में से 186 आवेदकों ने अपना निबंधन (Second day of Home Defense Corps Enrollment) कराया. नामांकन प्रक्रिया सुबह 6 बजे से श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में शुरू हो गई थी. पंजीकरण के लिए आठ रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:कॉन्स्टेबल भर्ती शारीरिक परीक्षा में 12 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, नहीं मिले अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर

दौड़ में 325 प्रतिभागी हुए शामिल: जानकारी के मुताबिक गृह रक्षा वाहिनी नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 325 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में 142 प्रतिभागियों को सफलता मिली है. यह प्रक्रिया आगामी 21 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि इस प्रतियोगिता पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही है. साथ ही सभी तय नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.


जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को नियमानुसार रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पंजीकरण के उपरांत आवेदकों को चेस्ट नंबरआवंटित किया गया. इसके बाद उन्हें निर्धारित ट्रैक पर भेजकर दौड़ का आयोजन कराया गया. इसके बाद दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को क्रमानुसार ऊंचाई, सीना की माप, ऊंचीकूद, लंबी कूद और गोला फेंक में प्रतिभागिता कराया गया है. आज कुल 325 निबंधित प्रतिभागियों में कुल 142 प्रतिभागी दौड़ प्रतियोगिता में सफल हुए है.

यह भी पढ़ें:सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details