जमुई:बिहार के जमुई जिले में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर घात लगाए आरोपियों ने हमला (Attack On Police Team In Jamui) कर दिया. करीब दर्जनभर अपराधी तीन तरफ से पुलिस की टीम को घेरकर आधा दर्जन राउंड फायरिंग की. तीनों तरफ से घिरा देखकर पुलिसकर्मियों ने भी तुरंत मोर्चा संभाल (Encounter between police and miscreants in Jamui) लिया. बाद में सभी अपराधी मौके से भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें- नालंदा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, CDPO और एक पुलिस कर्मी घायल
दरअसल, चिंटू सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपितों के पकड़ने के लिए शनिवार को पुलिसकर्मियों की एक छोटी सी टुकड़ी विशुनपुर गांव के खलिहान तक पहुंच गई, जहां खबर थी कि सभी धान झाड़ रहे हैं. लेकिन, पुलिस की गाड़ी देखते ही पहले से सतर्क हत्यारोपित पंकज सिंह, निरंजन सिंह, बिट्टू सिंह के अलावा करीब दर्जनभर अपराधियों ने पुलिस टीम को तीन तरफ से घेरकर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-पटना में पुलिस टीम पर हमला, पुलिसवालों की पिटाई कर अपराधी को भगाया
अचानक शुरू हुई फायरिंग के बीच पुलिसकर्मियों ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया. अपराधियों की तुलना में पुलिसकर्मी काफी कम थे, लिहाजा मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी मुठभेड़ की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दिया. सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल सिकंदरा थाना से पहुंची और देखते ही देखते खलिहान छावनी में बदल चुका था. इधर, फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे और वे सफल भी हुए. हालांकि, पुलिसवालों की सतर्कता के चलते इस मुठभेड़ में किसी कर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है.