जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में अन्य जगहों से आए प्रवासियों की जांच के क्रम में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर 18 पॉजिटिव मरीजों को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पेशल केयर यूनिट में रखा गया था. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार जांच की जाती थी.
साथ ही उनका इलाज भी किया जाता था. जिसके परिणाम स्वरूप अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 18 मरीजों में से 11 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले भर के लोगों ने राहत की सांस ली है.
गुलदस्ता देकर किया गया विदा
कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए 11 मरीजों को अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान, सिविल सर्जन डॉ विजयेंद्र सत्ययार्थी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत और कई स्वास्थ्य कर्मियों ने गुलदस्ता देकर विदा किया. साथ ही सभी को फल भी दिया गया.
स्वस्थ हुए मरीजों को दिया गया गुलदस्ता शाकाहारी भोजन का सेवन
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने कोरोना से मुक्त हुए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जब अपने घर जाएंगे, तब भी 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखेंगे. साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन का सेवन करेंगे और लगातार व्यायाम करेंगे.
मरीजों की बेहतर देखभाल
सिविल सर्जन ने बताया कि दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा दल की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बेहतर देखभाल की जा रही थी. अस्पताल प्रबंधन की सजगता और मरीजों की उचित देखभाल का ही नतीजा है कि 11 मरीज वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट रहे हैं.