बिहार

bihar

Jamui News: जमुई करंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत, कुएं में लगा रहा था पटवन के लिए पंप

By

Published : Mar 4, 2023, 9:04 PM IST

बिहार के जमुई में करंट से झुलसकर वार्ड सदस्य की मौत हो गई. शख्स कुएं में मोटर लगा रहा था तभी 440 बोल्ट का करंट उतर गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

जमुई: बिहार के जमुई में करंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब वार्ड सदस्य हारो तांती (48 वर्ष) अपने खेत में पटवन का काम कराने गए हुए थे. जैसे वो कुएं में पानी पटवन के लिए मोटर लगा रहे थे तभी 440 बोल्ट का करंट उतर आया. दरअसल मोटर का तार कटा हुआ था. चपेट में आने से हारो तांती झुलस गए. इलाज के लिए उन्हे चकाई अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Holi 2023: होली के लिए सीट शेयर कर यात्रा कर रहे लोग, कन्फर्म बर्थ वालों को परेशानी

वार्ड सदस्य की करंट लगने से मौत: हादसा चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के पास हुआ. करंट की चपेट में आने से वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. वार्ड सदस्य की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

440 वोल्ट से झुलसे: जिसे भी जानकारी मिली लोगों का तांता लग गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हारो तांती खुद ही मोटर सेट कर रहे थे. कुएं में मोटर लगा रहे थे लेकिन तार कटा हुआ था. पंप लगाते समय उनका ध्यान वहां गया नहीं. कनेक्शन मेन लाइन होने की वजह से तार का कटा वाला हिस्सा हारो तांती के शरीर से टच कर गया. अर्थ मिलने की वजह से पूरा शरीर जल उठा. करंट की चपेट में आने से वो बुरी तरह से झुलस गए.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को जब सूचना मिली तो उन्होंने हारो तांती को कुएं से बाहर निकाला. फिर चकाई अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने जांच की तो उनकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस ने जांच की कार्रवाई पूरी कर हारो तांती के डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details