जमुई:बिहार के में जमुई बिजली मीटर रीडिंग करने के दौरानविधुत कर्मीके साथ मारपीट का मामला सामने आया (Electric worker beaten up in Jamui) है. दरअसल, टाउन थाना क्षेत्र के छितमाडीह गांव में मंगलवार को बिजली मीटर का रीडिंग करने पर विधुत कर्मी को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल की पहचान सिंकदरा थाना क्षेत्र के मंजोष गांव निवासी कमलकांत सिंह के पुत्र गोपाल कुमार सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: जमुई पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलश प्रसाद सिंह, बोले- भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बौखला गई है भाजपा
मीटर रीडिंग करने के दौरान मारपीट:घटना की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के जोनल मैनेजर ने बताया कि घायल गोपाल कुमार सिंह विद्युत विभाग में मीटर रीडर के रूप में कार्यरत है. जो घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कर बिजली बिल निकालने का काम करता है. मंगलवार को छितमाडीह गांव में बिजली मीटर का रीडिंग कर बिल निकाल रहा था. इसी दौरान उक्त गांव के विद्युत उपभोक्ता मकेश्वर यादव के घर जब बिजली बिल निकालने गया तो उन्होंने मीटर की रीडींग करने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते अचानक मकेश्वर यादव मारपीट करने लगा. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया.
"गोपाल मंगलवार को छितमाडीह गांव में बिजली मीटर का रीडिंग कर बिल निकाल रहा था. इसी दौरान उक्त गांव के विद्युत उपभोक्ता मकेश्वर यादव के घर जब बिजली बिल निकालने गया तो उन्होंने मीटर की रीडींग करने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते अचानक मकेश्वर यादव मारपीट करने लगा. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया." :- जोनल मैनेजर, विद्युत विभाग
ये भी पढ़ें: जमुई की 'कट्टा रानी' की तलाश में जुटी पुलिस, तमंचे और गोली के साथ वायरल हुई तस्वीर