जमुई: जिला विधिज्ञ संघ के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर 20 अप्रैल मंगलवार को सुबह 7 बजे से 1:30 बजे तक चुनाव हो रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोनाके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए चुनाव कराया जाएगा और इसकी तैयारी भी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मतदान के लिए 4 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें प्रवेश के लिए दो सैनिटाइजर पॉइंट बनाए गए हैं. मास्क के बिना चुनाव में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है. पत्रकारों के लिए अलग दीर्घा की व्यवस्था की गयी है. वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है.