जमुई:इन दिनों बिहार के जमुई में अपराध के मामले बढ़ गए हैं. रोज हत्या, लूट और बलात्कार जैसी वारदात सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर गोलीबारी (Elderly Shot For Not Giving Tobacco in Jamui) की घटना सामने आई हैं. जिले के टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव में बुधवार की रात दबंगों ने एक 60 वर्षीय वृद्ध को गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी है. बताया जा रहा है कि तंबाकू नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:Jamui Crime News: 13 फरवरी को हुआ था कोर्ट मैरेज, 14 को मर्डर.. कुएं से नवविवाहिता की लाश बरामद
तंबाकू नहीं देने पर बुजुर्ग को गोली मारी: घायल बुजुर्ग की पहचान श्याम सुंदर सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गांव के दबंग प्रवृत्ति के उदय रावत ने उससे खाने के लिए तंबाकू की मांग की थी. बुजुर्ग ने जब तंबाकू देने से मना किया तो दबंग ने उसके पेट में गोली मार दी, जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया.
गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर: घायल वृद्ध को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर मनीष कुमार ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं परिजनों ने घटना की जानकारी टाउन थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. हालाांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
"मैं गांव से ही अपने घर जा रहा था. इसी दौरान जैन मंदिर के पास गांव के ही छेदी रावत का दबंग पुत्र उदय रावत आया और खैनी मांगने लगा लेकिन खैनी मेरे पास नहीं था. इसलिए मैंने देने से मना कर दिया. गुस्सा होकर उदय रावत ने उसके पेट में गोली मार दी. जिसके बाद वह घायल होकर गिर गया"- श्याम सुंदर सिंह, घायल वृद्ध